Munger: रेलवे टैंकर में लगी आग,आग से मची अफरा तफरी

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू , अधिकारी ने ली राहत की सांस, लगभग आधे दर्जन रेल सेवा प्रभावित रही, अब शुचारु रूप से रेल ट्रैक पर ट्रेन चली
मनीष कुमार
मुंगेर । जमालपुर स्टेशन पर आज बुधवार को मुंगेर से किउल की ओर जा रही कच्चा तेल लोड वैगन में आग लग गयी, आग लगी की घटना होते ही जहाँ स्टेशन के यात्रियों में अफ़रातफ़री मच गई, वहीं स्टेशन प्रशासन के होश उड़ गए। स्टेशन कर्मियों व रेल प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटा पर आग पर काबू पा लिया गया,दमकल की गाड़ी तुरन्त बुलाकर आग को बुझाने का कार्य चला। हालांकि वैगन को ठंडा करने में प्रशासन को 2 से 3घण्टे से अधिक लग गया। घटना करीब 11 बजे की है। सूत्रों ने बताया कि मानसी से जमालपुर होते हुए किउल की जा रही तेल टैंकर मालगाड़ी की एक टैंकर में आग लगी हुई है। जमालपुर: स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक मे प्रवेश की। यात्रियों ने आगलगी होते देख स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया और आग बुझाने में स्टेशन कर्मी जुट गए ।सूचना मिलने के बाद अग्निशम विभाग की चार वाहन जमालपुर स्टेशन पहुंचे काफी मशक्कत के बाद की टैंकर में लगे आग को बुझाया गया।अब जमालपुर रेल ट्रैक पर शुचारु रूप से ट्रेन परिचालन कर दिया गया है।