अररिया पत्रकार हत्याकांड के मामले में चार लोग पकड़े गए

नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार की काफी फजीहत हो रही है । आम जनता में भी इसका गहरा रोष देखा जा रहा है । लोगों की नाराजगी को देखकर पुलिस कल से ही हरकत में आ गई थी। आज चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पिता की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पत्रकार हत्याकांड के तार जेल से जुड़े हैं. पकड़े गए अपराधियों में कांड का मुख्य आरोपी भी शामिल है. सुपौल जेल में बंद एक अपराधी पत्रकार को धमकी दे रहा था. पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि सुपौल जेल में बंद अपराधी से मिलने के लिए कौन-कौन लोग जाते थे .पुलिस ने देर रात 4 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों में विमल यादव के आसपास के ही लोग हैं.पत्रकार विमल यादव को अपने छोटे भाई गब्बू यादव हत्याकांड में गवाही देने से मना किया जा रहा था. अब तक जांच में यह बात सामने आई है कि इस कारण से ही पत्रकार की हत्या की गई. जेल में बंद धमकी देने वाला अपराधी रूपेश भी पत्रकार का पड़ोसी है जो गवाही देने से मना कर रहा था.
बता दे कि शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने पत्रकार विमल यादव के घर का दरवाजा खटखटाया. पत्रकार जैसे दरवाजा खोलकर बाहर निकले वैसे ही बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया. गोलियों की आवाज सुनकर विमल की पत्नी बाहर निकली तो पति लहू लुहान हालत में जमीन पर गिरे पड़े थे. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया. रानीगंज थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने विमल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पत्रकार जगत में भी गहरा रोष फैल गया था। कल से ही पटना समेत कई जिलों में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।