Gaya : कृषि मंत्री का किसानों को लेकर दिया गया अजीबोगरीब बयान

Gaya : कृषि मंत्री का किसानों को लेकर दिया गया अजीबोगरीब बयान

वर्षा नहीं होने से बिहार के किसान हकीकत में है परेशान, भाजपा के लोग बरसात के लिए कराएं पूजा-पाठ, कृषि मंत्री ने लगाई गुहार

गया । बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने किसानों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। गया शहर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि बारिश नहीं हो रही किसान मायूस और परेशान है। इसपर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वाकई बारिश नहीं हो रही है, किसान परेशान है… लेकिन इसके लिए हमने भाजपा के कई साथियों से आग्रह किया है। कितना मंदिर मस्जिद बनाने के चक्कर में रहते हो आप लोग, पूजा क्यों नहीं करा रहे हो, ताकि बारिश हो जाए।

उन्होंने कहा कि देखिए कितने बड़े- धर्म के लोग और बाबा आए, लेकिन किसी ने न बारिश और किसानों के लिए प्रवचन नहीं दिया। खैर नहीं दिया कोई बात नहीं। लेकिन किसानों की परेशानी के लिए मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि सभी जगह पर नजर बनाए रखें। सरकार पूरी तरह उनकी परेशानी व मायूसी के साथ सुविधा देने के किए तत्पर है।


उन्होंने कहा कि किसानों के यहां जहां, धान की फसल नहीं हो रही है वहां हम मक्के की खेती के लिए फ्री में मक्के का बिजड़ा भेजवा रहे हैं। ताकि धान की जगह दूसरे विकल्प में मक्के की खेती हो सके।
कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि बारिश नहीं हो रही है किसान परेशान है, जितना किसान परेशान है उतना सरकार भी पूरी तत्परता के साथ उनके साथ खड़ी है। सरकार के लोग किसानों के सुविधा देने के लिए पूरी तरह खड़ा है। बिहार के खजाने में सबसे ज्यादा हकदार है किसान का है।

shyam kishore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *