gaya: अर्शेय अरिहंत फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
लगभग 800 मरीजों को दिया गया नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं दवा
श्याम किशोर
अर्शेय अरिहंत फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित संचालित अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं मगध प्रमंडल के औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाउदनगर के अकोढा पंचायत के मुखिया संध्या देवी व सरपंच नारायण कुमार के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मनरेगा पंचायत भवन में किया गया। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 800 गरीब ,असहाय मरीजों को परामर्श एवं नि:शुल्क दवा का दिया गया। इस शिविर में मरीजों का वजन ,ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर का जांच किया गया। समस्त रोगियों को उपस्थित चिकित्सकों द्वारा खान-पान में शुद्धता के साथ नियमित व्यायाम करने का सलाह चिकित्सकों द्वारा दिया गया।
इस मौके पर अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवनीत निश्चल, हृदय रोग विशेषज्ञ अमित कुमार ,डॉक्टर टी शर्मा, डॉक्टर आलोक कुमार, डॉक्टर एकता वर्मा, डॉक्टर गुंजन कुमार ,डॉक्टर राजवर्धन नारायण ने चिकित्सकीय परामर्श दिए। वही इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के मौके पर अर्श सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर विकास सिंह ,अमर पांडे ,अमित कुमार, रमेश शर्मा ,मनोज कुमार ,मंटू कुमार, संजीव शुक्ला, रीमा कुमारी ,प्रशांत कुमार एवं अकोड़ा पंचायत के समाजसेवी प्रवीण कुमार ,ब्रजेश कुमार, रिंकू ,श्रीकांत ,रजनीश, मिलन साव ,बड़े लाल राम ने अहम योगदान दिया । अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर द्वारा दिए गए परामर्श एवं किए गए कार्यों को स्थानीय लोगों ने सराहा।