Gaya डॉ. प्रो.जगन्नाथ गुप्ता बने भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक

प्रदेश संयोजक मनोनीत होने पर उनके शुभचिंतकों ने दी बधाई
गया । जिले के शेरघाटी अनुमंडल के निवासी डॉ. प्रो.जगन्नाथ गुप्ता को भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया है ।डॉ. प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को संयोजक मनोनीत होने के बाद उनके शुभचिंतको द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। डॉ. प्रो. जगन्नाथ गुप्ता को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया है। प्रदेश संयोजक के रूप में मनोनीत होने के बाद उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है। इस संबंध में डॉ.प्रो. जगन्नाथ गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है उसे निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा ।उन्होंने संयोजक के लिए मनोनीत करने पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि गया जिले के छोटे से अनुमंडल शेरघाटी में एक व्यापारी करने वाले परिवार के बीच जन्म लिया और भाजपा के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वही डॉक्टर प्रोफेसर जगन्नाथ गुप्ता को भाजपा वाणिज्य के प्रदेश संयोजक मनोनीत होने पर गया कॉलेज के सहप्रध्यापक दीपचंद गुप्ता ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है ।साथ ही दीपचंद गुप्ता ने भाजपा के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि शेरघाटी के रहने वाले गुप्ता परिवार पर भाजपा विश्वास कर वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक श्री गुप्ता को बनाया है जो सराहनीय है।