Gaya पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदी यादव की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि

Gaya पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदी यादव की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि

पुण्यतिथि समारोह में मगध प्रमंडल के कई जिलों से लोग हुए शामिल

सनत मिश्रा

गया। जिला परिषद के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव के तीसरी पुण्यतिथि रविवार को मनाया गया। तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर जिला परिषद प्रांगण में लगे आदमकद प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव सहित जिला परिषद के सदस्य के साथ मगध प्रमंडल के कई जिले के लोग शामिल हुए।

इस मौके पर जिला परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि आज हम लोग जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनाने के लिए यहां उपस्थित हुए है। इस पुण्यतिथि समारोह में गया के साथ जहानाबाद अरवल औरंगाबाद या यों कहें कि पूरे मगध प्रमण्डल से उनके शुभचिंतक एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं। यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, उनके कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदी यादव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि किया। उन्होंने आगे कहा कि मगध प्रमंडल में हम लोग उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर काम करेंगे तो ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

shyam kishore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *