Kishanganj:वेदान्ता अस्पताल में मरीजों का हो रहा है मात्र शोशन:हिना प्रवीण

Kishanganj:वेदान्ता अस्पताल में  मरीजों का हो रहा है मात्र शोशन:हिना प्रवीण

सुबोध,
किशनगंज 11अक्टूबर ।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज में नर्सिंग होम के कारोबार में अप्रत्याशित विकाश हुआ। अच्छी सुविधा और उचित इलाज के लिए नर्सिंग होम का होना भी जरूरी है। लेकिन यहां के कुछ नर्सिंग ऐसे भी हैं जो उचित इलाज और सुविधाएं देने के नाम पर मरीजों का शोशन और जानलेवा इलाज का भी केंद्र कहां जाएं तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि बीते कई महीने में यहां के विभिन्न नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज के दौरान जान जाने के बाद हंगामा खड़ा हुआ और प्रशासनिक कार्यवाही भी हुयी मगर ऐसे नर्सिंग का संचालन रद्द भी नहीं हो सका है।
शहर के ताजा मामले में डेमार्केट अस्पताल रोड स्थित यहां के नामचीन वेदान्ता अस्पताल में मंगलवार देर शाम को हंगामें की खबर मिली ।जहां पीड़ित महिला हिना प्रवीण पति शाहबाज आलम निवासी सारोगोरा थाना व जिला किशनगंज के निवासी अपने परिजनों के साथ हंगामा खड़ा कर रखा था । महिला से पुछे जाने पर उसने वेदान्ता अस्पताल पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी शादी के आठ साल बाद भी संतान नहीं हुआ और संतान की चाह में इस अस्पताल में आईवीएफ की सुविधा जानकर इलाज कराने पहुंची। मगर बीते पांच वर्षों के इलाज के बावजूद भी संतान सुख नहीं मिल सका है। इस दौरान आईवीएफ तकनीक से इलाज‌ में करीब आठ लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च हो चुकी है। मौके पर हिना प्रवीण ने जिला प्रशासन से वेदांत अस्पताल का लाईसेन्स रद्द करने का मांग की और कहा आईवीएफ तकनीक से इलाज के नाम झुठी अफवाह फैलाकर यह दावा करते हैं कि संतान प्राप्ति संभव है। लेकिन नहीं, मेरा यहां सिर्फ शोशन हुआ है और लाखों रुपया खर्च का लाभ भी नहीं मिल सका है।यहां आईवीएफ सेंटर तो चलाया रहा हैऔर व्यवस्था के नाम पर मात्र शोशन ही हो रहा है।इस संस्थान पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जब अस्पताल प्रशासन से पत्रकारों ने आरोप मामले में प्रतिक्रिया मागंने का प्रयास किया तो अस्पताल के संचालक सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तारा स्वेता आर्या पति वेद आर्या से वहां उपस्थित उनके अंगरक्षक वओन्सर की टीम ने सभी पत्रकारों को रिसेप्शन में रोक दिया गया।फिर उनके मोबाइल नंबर पर रिंग कर जानकारी लेने का भी प्रयास असफल रहा।
उल्लेखनीय है कि शहर के नामचीन वेदान्त अस्पताल करोड़ों की लागत से बनाई गयी है जिसमें आईवीएफ सेंटर भी है और अस्पताल के संचालक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तारा स्वेता आर्या पति डॉ .वेद आर्या हैं ।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *