धन की ओर भागने से अच्छा है, ज्ञान की ओर भागिए: जया किशोरी

धन की ओर भागने से अच्छा है, ज्ञान की ओर भागिए: जया किशोरी

विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
पटना ‌‌‌‌

चर्चित कथा वाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने कहा है कि पैसा और परिवार दोनों जरूरी है लेकिन पैसा के लिए अधिक पागलपन दिखाना ठीक नहीं है । हर व्यक्ति को, सभी उद्यमी को माता-पिता पत्नी बच्चों के लिए समय निकालना चाहिए वरना एक दिन ऐसा भी आएगा कि आपके पास पैसा तो होगा लेकिन आपके अपने लोग अपने परिजन परिवार के लोग नहीं रहेंगे।
आप अकेला पड़ जाएंगे। इसलिए परिवार को पूरा वक्त दीजिए । बापू सभागार में वीआईपी की ओर से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पैसा को तो कोई भी लूट सकता है लेकिन ज्ञान को कोई नहीं लूट सकता। इसलिए ज्ञान को अर्जित करने पर विशेष ध्यान दीजिए । उन्होंने कहा कि अपनी असफलता के लिए भगवान को दोषी मत मानिए ।उनको मत कोसिए। पूरे आत्मविश्वास से नए सिरे से प्रयास करिए ।उन्होंने उद्यमियों , कारोबारियों को कहा कि आप कोई भी व्यापार सिर्फ पैसा कमाने के लिए मत करिए। व्यापार बदलाव लाने के लिए करिए । उन्होंने स्टार्टअप करने वालों और छात्रों को भी सफलता के मंत्र दिए । उन्होंने कहा कि बुरे विचारों पर अच्छे विचार हावी होने चाहिए तभी मनुष्य को सफलता मिलती है।
हैं । बिजनेस इन बिजनेस संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रिय बंद सिंह और शासिश कुमार तिवारी ने भी अपना संबोधन दिया।
Business in Bihar (BIB) द्वारा एक Economic & Cultural Success Conclave (E-Cult) का पहली बार आयोजन किया गया जिसके आयोजन कर्ता आलोक कुमार सिंह और Srikant Singh यह | कार्यक्रम में बिहार के युवा, व्यवसायी तथा आर्थिक – सांस्कृतिक क्षेत्र के बहुत सरे लोग भाग ले लिया| कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य स्वरोजगार, उद्यमिता तथा युवाओं बिशेषकर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित एवं उत्साहित करना है तथा अपने सामाजिक – सांस्कृतिक मूल्यों को सुरक्षित भी रखना है | यही नहीं, भविष्य में एक ऐसे मंच का भी निर्माण करना है जो उद्यमिता को बढ़ावा दे और अगले पांच वर्षो में हजारो लोगो को इस दिशा में सफल बना सके।

vishwapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *