JDU: नीतीश राज में बदला बिहार, देश में सबसे तेज विकास दर: राजीव रंजन

नीतीश राज में बदला बिहार, देश में सबसे तेज विकास दर: राजीव रंजन
पटना । बिहार के विकास पर सवाल उठाने वालों पर पलटवार करते हुए आज जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश सरकार में बिहार के हुए कायापलट पर उंगली वही उठा सकता है जिसका या तो मानसिक संतुलन हिल गया हो या जिन्होंने दुष्प्रचार को ही राजनीति मान लिया हो।
आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार की 10.98 की विकास दर, देश के विकास दर से भी अधिक है। वहीं देश के तेजी से बढ़ने वाले राज्यों में आज बिहार तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। राज्य के विकास में हुई यह बढ़ोतरी से आम बिहारवासियों के जीवनस्तर में भी सुधार हुआ है। उनकी आमदनी भी लगातार बढ़ रही है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में प्रति व्यक्ति सालाना आय 6400 बढ़कर 54,383 रुपए हो गई है।
उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी विकास हुआ वह पूरे देश के सामने एक मिसाल है। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था और समृद्धि को बढ़ावा मिला है बल्कि लोगों को आवागमन की बेहतरीन सुविधा भी मिल रही है। गौरतलब हो कि आज बिहार में कुल सड़कों का घनत्व 31.69 किलोमीटर प्रति 1000 वर्ग किलोमीटर भौगोलिक क्षेत्रफल पर है। जो देश में केरल और पश्चिम बंगाल के बाद सर्वाधिक है। राज्य सरकार ने सड़कों व पुलों के निर्माण और रखरखाव पर 2015 से लेकर के 2022 की अवधि में 76483 करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार में महिलाओं के हित में हुए सबसे अधिक कार्य हुए हैं। पंचायत और शिक्षा विभाग में में 50ः और सरकारी नौकरियों में 35ः आरक्षण के प्रावधान से उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व कौशल को बल मिला है। आज देश में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी बिहार में ही कार्यरत है। इसके अलावा साईकिल, पोशाक योजना से बालिका शिक्षा में हुआ अभूतपूर्व इजाफा भी सबके सामने है। आज शायद ही कोई लड़की होगी जो स्कुल न जाती हो।