Kishanganj: जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष करण लाल गणेश बनें

सुबोध,
किशनगंज 30 जुलाई ।जिला के कबीर सदन किशनगंज में जनता दल युनाइटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश संगठन के द्वारा करणलाल गणेश को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर पार्टी नेताओं ने पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया वही नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।नव मनोनित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष करण लाल गणेश की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न सातों प्रखंड में मनोनित प्रखंड अध्यक्षों को कर पत्र देते हुए माला पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. बुलन्द अख्तर हासमी ने कहा कि अतिपिछड़ा लोगों का भरोषा मुख्यमंत्री के साथ है इसलिए अतिपिछड़ा लोगों भी सरकार के मानकनुसार सभी सुविधा जन-जन पहुंचाने में नव नियुक्त पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को यह दायित्व मिली है । वही अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री गणेश ने कहा कि पार्टी हित में अपने टीम के साथ दायित्व का निर्वहन इमानदारी से करूगां।
इस अवसर पर पार्टी जिला महासचिव रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ अमीर मिनहाज ,किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी ,जिला महासचिव डॉ. नजीरुल इस्लाम, महादलित जिला अध्यक्ष बलराम दास, जिला उपाध्यक्ष आशीष सरकार एवं कमाल अंजुम सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।