Kishanganj: प्रो.पी.सी.महालनोबिस के जन्मदिन पर 17वीं सांख्यिकी दिवस मनाया गया

सुबोध,
किशनगंज । किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में जिला सांख्यिकी कार्यालय में सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया और प्रो.पी.सी.महालनोबिस के जन्मदिन को 17वीं सांख्यिकी दिवस मनायी गयी ।
इस अवसर पर गुरूवार को जिला योजना पदाधिकारी आशीष कुमार,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण के द्वारा प्रो. महालनोबिस को याद करते हुए उनके फोटो चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया गया।सादगी भरे इस समारोह में सांख्यिकी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों व कर्मियो की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि योजना एवम विकास विकास विभाग (अर्थ एवम सांख्यिकी निदेशालय),बिहार सरकार के द्वारा प्रो० पी.सी.महालनोबिस के जन्म दिवस 29 जून 2023 को “सांख्यिकी दिवस” के रूप में समारोह का आयोजन बहुत ही सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष 17 वीं सांख्यिकी दिवस, 2023 का विषय “सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ राज्य संकेतक ढांचे का संरेखण” है।