Kishanganj: 34 वां क्षेत्रीय समूह खेलकूद सरस्वती विद्या मंदिर को प्रथम एवं द्वितीय स्थान
सुबोध,
किशनगंज ।34 वां क्षेत्रीय समूह खेलकूद सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज अररिया में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय, मोतीबाग किशनगंज की टीम ने खो-खो की खेल में किशोर वर्ग में प्रथम स्थान तथा बाल वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर किशनगंज,के साथ साथ सम्पूर्ण उत्तर बिहार का नाम रौशन किया है।
इस अवसर पर पूरे बिहार व झारखण्ड से सरस्वती विद्या मंदिर के 400 प्रतिभागी भैया बहन शामिल थे। टीम के सभी भैया-बहनों को सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी ने खेल शिक्षक सुनील पाण्डेय जी एवं सहयोगी नीरज सिन्हा जी को पूरे विद्यालय की ओर से बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।