Kishanganj:सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं हुई समीक्षा बैठक

Kishanganj:सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं हुई समीक्षा बैठक

सुबोध,
किशनगंज । जिला के सदर‌ विधायक इजहारूल हुसैन की अध्यक्षता में पोठिया प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई। इस बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तारपूर्वक गहन मंथन किया गया। इस दौरान बिजली, जमीन म्यूटेशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राशन कार्ड, कृषि, अल्पसंख्याक आदि के मुद्दे की समस्याओं को रखा गया और सभी विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पोठिया प्रखंड प्रमुख शादजी, बीडीओ डीओ, सीओ, बीएम (जिविका), बीएमडब्लूओ, बीडब्लूओ, जेई, बीपीआरडी, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात उर्फ डब्लू , जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिंटू , मुखिया मरगूब आलम , मुखिया अबुल कासिम , मुखिया अब्दुल गनी , पंचायत समिति ताहिर , सरपंच इमामुद्दी , कांग्रेस पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मास्टर एनामुल , भारत जोड़ो यात्रा में जिला के संयोजक अबसारूल हुसैन , कांग्रेस महासचिव तौसीफ अंजार , विचार मंच के अध्यक्ष नीरज कुमार , कांग्रेस अल्पसंख्याक अध्यक्ष दारा, पूर्व प्रमुख बाबूल आलम , राजद पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नुरूदीन , राजद नेता हिटलर , कांग्रेस नेता मोबीन , मोहम्मद इलयास , जोगेन राय , रहीम , मासुम , नफाइल, फुलमहमद , खालीक , अफाक , शुफियान, गफ्फार , शेयद , सरपंच गण, पूर्व मुखिया गण एवं वार्ड सदस्यगण सहित स्थानीय सभी जनप्रतिनिधिगण एवं जनता मौजूद रहे। विधायक

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *