Kishanganj: एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के निजी आवास पर कोबरा के बच्चें के गुच्चें मिले

सुबोध,
किशनगंज 23 जुलाई। जिलेवासी बारिश के दिनों हो जाए सावधान क्यों इन दिनों में सांप अड्डे देकर वंश वृद्धि किया करते है।जब घर अलीशान हो पैर रखते ही पैर फिसल जाना चाहता हो तो अगर ऐसे घर में कोबरा सांप का बच्चें गुच्छे की सकल मे गृहस्वामी को अचानक दीख जाए। तो भयभीत होना स्वभाविक हैं।यह घटना एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल इमान के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र पंचायत मोधो स्थित अलीशान निजी आवास पर घट जाती है और विधायकजी के अनुपस्थिति में परिजनों ने घर में कोबरा के गुच्छे देख भयभीत हुआ और आनन-फानन में क्षेत्रीय सपेरा को बुलाया गया।
सपेरा साबिर आलम के मुताबिक रविवार को कुल चौदह कोबरा सांप के बच्चें को पकड़ा गया हैं और घर वाले कल यानि शनिवार को भी दस कोबरा के बच्चें को मारा है।सपेरा ने यह भी खुलाशा किया कि और भी साप के बच्चें हो सकते है।लेकिन टाइल्स के नीचे घर किया है ।बारिश के दिनों में सुखे स्थान की तालाश में पानी के पाईप से घर में घुस जाता है और अड्डे दे देते है।