Kishanganj:चुनावी हलफनामे में संपत्ति व्यौरा छिपाने का आरोप तथ्यहीन: सिकन्दर पटेल

सुबोध,
किशनगंज 25 अगस्त । ठाकुरगंज नगर पंचायत चुनाव के हलफनामे में मुख्य पार्षद प्रत्यासी पर संपत्ति का व्यौरा छिपाने के आरोप का खण्डन करते हुए ठाकुरगंज नगर पंचायत के निर्वाचित वर्तमान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने कहा कि आरोप तथ्यहीन है और अधूरी जानकारी के आधार पर आलोक यादव द्वारा लगाया गया है जो मुख्य पार्षद चुनाव में मेरे नजदीकी प्रतिद्वंदी रहीं श्रीमती बेबी देवी के पुत्र हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग / संदीप कुमार जिला भुअर्जन पदाधिकारी का ज्ञापांक 6945 दिनांक 23 अगस्त 2023 प्राप्त हुआ है जिसमे मुझे अपना पक्ष रखने के लिए 28 अगस्त का समय दिया गया है। वहां पर मैं अपना पक्ष, तथ्य और साक्ष्य रखूंगा। दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। मुझे नगर के विकास कार्यों से रोकने के लिए लगातार प्रयास और साजिश किया जा रहा है। बहुत कम समय में काफी काम हुए हैं जिससे विरोधी परेशान हैं और लगातार साजिश रच रहे हैं और उलझाने का प्रयास कर रहे। परंतु कहावत है सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
उल्लेखनीय है कि ठाकुरगंज नगर पंचायत के वर्तमान मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल पर नगर पंचायत चुनाव में नजदीकी प्रतिद्वंद्वी रहें श्रीमति बेबी देवी के पुत्र आलोक यादव ने कृषि भुमि, पेट्रोल पंप एवं अन्य तथ्य चुनावी हलफनामे में छिपाने के आरोप की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर डीएम द्वारा संबंधित आरोप पर छानबीन की जा रही है।