Kishanganj: बारसोई पुलिस फायरिंग प्रशासन की लापरवाही, घटना की हो उच्य स्तरीय जांच:डॉ सकील

सुबोध,
किशनगंज । किशनगंज विधान सभा के विधायक इजहारूल हुसैन, कटिहार जिला के बारसोई में पुलिस फायरिंग की जांच के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा गठित शिष्टमंडल बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान जी के नेतृत्व आज सुबह कटिहार पहुंचे। इस शिष्टमंडल में किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन जी, विधायक विश्वनाथ राम जी शामिल रहें। कटिहार पहुंचने के बाद शिष्टमंडल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील यादव पूर्व विधायक सुनीता देवी तथा वरिष्ठ कांग्रेस के नेतागण के साथ बारसोई का दौरा किया। दौरा के क्रम में शिष्टमंडल मृतक सोनू साह व खुर्शीद के परिजनों से मिलकर सान्त्वना दिया। शिष्टमंडल को मृतको के परिजनों ने घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शिष्टमंडल के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान जी कहा कि बारसोई पुलिस फायरिंग अनुमंडल प्रशासन की लापरवाही के कारण घटित हुई है अगर अनुमंडल प्रशासन सजग होता तो इस घटना को टाला जा सकता था।जब अनुमंडल प्रशासन को पता था कि उक्त धरना प्रदर्शन में काफी भीड़ एकत्रित हो सकती है तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किया तथा जिला प्रशासन को क्यों नहीं अवगत कराया। उन्होंने मांग किया की बारसोई पुलिस फायरिंग की उच्च स्तरीय कमिटी से जांच कराकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, मृतको के आश्रितों को बीस लाख रूपया मुआवजा दिया। घायलों का सरकारी खर्चे से इलाज कराया जाए व मुआवजा दिया जाए।वही विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है। यह बात सही है कि बिजली आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो रहीं हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बिहार सरकार से मांग हैं की मृतको के परिजनों को 20 लाख रूपया मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए।