Kishanganj: भारत पेट्रोल पंप के द्वारा उपभोकताओं को की गयी पौधा भेंट

सुबोध,
किशनगंज 05 जुलाई । विश्व पर्यावरण दिवस माह के समापन पर भारत पेट्रोल पंप के द्वारा फ्यूल लेने वाले दर्जनों उपभोकताओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारत पेट्रोल पंप की शाखा किशनगंज के प्रबंधक संजय कुमार के मुताबिक विश्व पर्यावरण दिवस का बुधवार दिनांक 5जुलाई को एक माह पूरा होता है।इस एक माह के दौरान भारत पेट्रोल पंप किशनगंज के द्वारा उपभोकताओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और उपभोकताओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया ।