Kishanganj: पौधा रोपण कर जन्मदिन मनाया

सुबोध,
किशनगंज 13 जुलाई ।पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित लोग अपने जन्मदिन पर केक काटते हैं। उनसे मेरा यह निवेदन है कि अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा करें कि यादगार बन जाए।भविष्य भी जाने कि मेरे अपने ने यह कार्य अपने जन्म दिन पर किया था।गुरूवार को भगतसिंह संयुक्त विद्यार्थी शाखा हवाई अड्डा खगड़ा के स्वयंसेवक सह नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख ऋतिक राज ने अपने जन्म दिन पर पौधा रोपण किया और उक्त बातें कहीं।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किशनगंज जिला कार्यवाह देवदास जी से मुझे यह प्रेरणा मिली है।क्योंकि इनको देखता हूं अवसर कोई भी हो पौधा लगाया करते हैं।
मौके पर जिला कार्यवाह देवदास ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाऐं यह अच्छा कार्य है।इसके लिए अवसर कोई भी हो तो और अच्छा है ।आज ऋतिक जी ने अपने जन्मदिन पर पौधा लगाए हैं आज कामिका एकादशी का शुभ दिन भी है।