Kishanganj: स्थानांतरित अधिकारी व कर्मियों का समारोहपूर्वक विदाई

Kishanganj: स्थानांतरित अधिकारी व कर्मियों का समारोहपूर्वक विदाई

रंजीत,
किशनगंज। खगड़ा जुलजूली स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में श्रम संसाधन विभाग के दो पदाधिकारी,एक लिपिक और जिला नियोजनालय के दो लिपिक के स्थानांतरण के बाद शनिवार को समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया। इस समारोह में श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, लिपिक जितेंद्र कुमार झा,जिला नियोजनालय के लिपिक गौतम कुमार,बिनोद कुमार को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर विदाई किया गया।इससे पूर्व जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो के कार्यों को भुलाया नही जा सकता है। मेरी पहली पोस्टिंग के दौरान श्रम अधीक्षक श्री महतो ने कई विभागीय कार्यों के साथ साथ व्यक्तिगत जीवन में भी मार्गदर्शन किया। जिसे भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्रम अधीक्षक श्री महतो श्रमिको के हित में हमेशा तत्पर दिखे। अपने अधीनस्थ कर्मियों व अधिकारियों को हमेशा प्रेरित करते रहे।उन्होंने कहा कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी टेढ़ागाछ संजीव कुमार चौधरी भी हमलोग का समय समय पर मार्गदर्शन करते रहे। एलईओ श्री चौधरी कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार,लगनशील और मृदुभाषी पदाधिकारी के रूप में ख्याति प्राप्त है। अपने सरकारी सेवा के दौरान विभागीय कार्य, प्रशासनिक कार्य और ड्यूटी को बखूबी निभाना उनसे सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एलईओ श्री चौधरी ने श्रमिको से जुड़े कार्यों को बखूबी निभाया। इस विदाई समारोह को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव कुमार ने कहा सरकारी सेवा में स्थानांतरण और सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया है। इस विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि विभागीय को परिवार मानकर अब तक कार्य किया हूं। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि विभागीय कार्यों और श्रमिको के लिए कार्य किया ताकि श्रमिको को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्थानांतरित पदाधिकारी और लिपिक ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ठाकुरगंज शिव कुमार,स्थांतरित लिपिक जितेंद्र कुमार झा,बिनोद कुमार,वाइपी मसरूफ अनवर, डीएसई संतोष कुमार, डीएसएम छोटू साह,कार्यपालक सहायक बलराम पासवान, इंटक के जिला संयोजक अभय कुमार यादव,संतोष कुमार,मनोज कुमार यादव आदि मौजूद थे।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *