Kishanganj: नो पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनो का ऑनलाइन कट जाता है चलान

किशनगंज में शुरू हुई ट्रैफिक पुलिस की नई व्यवस्था, हडकंप
सुबोध,
किशनगंज ।शहरी क्षेत्र में नो पार्किंग स्लथ पर आपके वाहन खड़ी मिली तो ट्रेफिक पुलिस द्वारा ई-चलान मसीन से चलान काट देंगें । यदि आप वहा पर उपस्थित न भी तो हो आपके वाहन नंबर का स्कैन ई-चलान मसीन पर होगी और काटें गए चलान राशि का भुगतान हेतु संदेश आपके मोबाइल नंबर पर पहुंच जाऐगी । आपको भुगतान ऑनलाइन करना होगा । अगर भुगतान नही किया तो सड़क पर कभी भी वाहन जांच में पकड़े जाऐंगे।
शहर के पश्चिम पाली चौक पर ई-चलान मसीन से चलान काटने पहुंचें एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा -निर्देश पर ट्रेफिक पुलिस को विगत 10 जून 2023 को ई-चलान मसीन सुपूर्द किया गया और लगातार अब वाहनों का ई-चलान मसीन से ही चलान काटा जा रहा है । उन्होंने बताया कि बीते सोमवार दिनांक 03 जुलाई तक कुल 35 हजार रुपये का नगद तथा साढ़े ग्यारह हजार रुपये का राशि भुगतान होना बाकी है । दण्डित वाहन मालिक को यह बकाया राशि का भुगतान स्वयं करना होगा। क्योंकि नो पार्किंग स्थल पर खड़ी वाहन का नंबर स्कैन कर चलान काट दिया गया है और वाहन मालिक उस समय उपस्थित नही थे।इसलिए उनके मोबाइन नंबर पर दण्डित चलान राशि का भुगतान के लिए संदेश उनके मोबाइल पर चला गया है और विभिन्न दण्डित वाहन मालिक को उस राशि का भुगतान विभागीय कार्यालय पर या ऑनलाइन भरना होगा।