Kishanganj: पंचायती राज विभाग मंत्री के आगमन पूर्व कांग्रेसी नेता उत्साहित

सुबोध,
किशनगंज 01अगस्त । बिहार सरकार के , पंचायती राज विभाग मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के किशनगंज आगमन पूर्व जिला कांग्रेसी नेता तैयारी में जुटे।मौके पर सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि हमारे पार्टी कोटे से राज्य सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री महोदय के किशनगंज आगमन से पार्टी के लोग उत्साहित हैं।
वही पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु ने बताया कि बुधवार दिनांक 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे यहा आ रहे है और अतिथि गृह में पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय यहा पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद पंचायती राज विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेगें और यहा रात्रि विश्राम करेगें।