Kishanganj:आधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य भगवान भरोसे

Kishanganj:आधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य भगवान भरोसे

सुबोध ,

किशनगंज 31 अगस्त शहर के पूरब पाली मेंआधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य भगवान भरोसे जारी है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री की जांच की मांग पर संबंधित पदाधिकारी मौन ।अब मुर्दे को भष्ट शासन -प्रशासन के करतूतों से गुजरना होगा ।यह बात भाजपा नेता समाज सेवी कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई ने कहीं।उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मामले में कई शिकायत किया गया ज़ारी निर्माण कार्य का लाईव वीडियो भी भेजी गयी मगर कोई भी संज्ञान में नहीं आया ।
भाजपा नेता कुमार विशाल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र पूरब पाली स्तिथ शमशान घाट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है यह योजना बुडको द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य की राशि 465,39724 रु की लागत से हो रहा है। जारी निर्माण कार्य में लोकल लोहा छड़, लोकल गड्ढा का बालू ,खराब सीमेंट से काम हो रहा था। जिला प्रशासन के स्थल की दौरा करने पर इन सभी सामग्री को बदला गया।परंतु 27-08-2023 को कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई अपने वार्ड का स्वर्ग मुनेश्वर मिस्त्री का दाह संस्कार करने जानें के दौरान देखा की भागलपुर लाल बालू,छड़ टाटा से सीमेंट अल्ट्रा टेक से काम तो हो रहा है परंतु वहाँ मिस्त्री लेबर का काम का जायजा लेने वाला कोई नही न ही संबंधित विभाग कोई अधिकारी बस मिस्त्री लेबर बीम का छड़ शटरिंग बांध दिया है परंतु पिलर के निचे मिट्टी देखा गया जिसे देखने वाले कोई नही। मिस्त्री जल्द बाजी में ढलाई करते जा रहा थाऔर पुछने मिस्त्री ने बताया कि सब भगवान भरोसे चल रहा है और मेरे कहने पर मिट्टी हटाया गया। फिर संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले में जानकारी दी लेकिन कोई असर नहीं हुआ ।काम अब पूर्ण होने है । लेकिन मेरा दावा है कि जो कार्य हो रहा वह भष्ट्राचार की भेंट चढ़ गयी ।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *