Kishanganj: डाक बम सेवा समिति बीबीगंज की दल अवरखा कटोरिया के लिए हुआ रवाना

सुबोध,
किशनगंज 09 जुलाई । बाबा बैदनाथ धाम झारखंण्ड में श्रावणी मेला शुभारंभ के मद्देनजर पहली सोमवारी से सेवार्थ डाक बम सेवा समिति बीबीगंज किशनगंज जिले के बाहदुरगंज प्रखंड एलआरपी चौक ,दिनेश फ्यूल सेंटर से पंद्रह सदस्यीय सेवादल रविवार को अवरखा कटोरिया के लिए रवाना हुआ।यहा डीलर सह भाजपा नेत्री जिला पार्षद खोशो देवी पति दिनेश मांक्षी (शिक्षक सह समाज सेवी) ने स्वागत किया और ढंडा व लस्सी पिलाकर सेवादल के सदस्यों शुभकामना के साथ विदा किया।भाजपा नेत्री खोशो देवी ने कहा कि सेवादल के होसलें बुलंद रहें और अपने मिशन में कामयाब बनें।
अवरखा कटोरिया में सेवा शिविर लगाने वाले सेवादल के सदस्यों ने बताया कि हमारे पंद्रह सदस्यों की टीम है और हर साल इस अवसर पर वहा पहुंचकर डाक बम वाले कावर यात्रियों को शिविर में सेवा प्रदान करते इसी निमित इस वर्ष भी जा रहें है।उन लोगों ने यह भी बताया हम अपने टीम के साथ प्रयाप्त मात्र में सेवा सामग्री का स्टोक लेकर वहा पहुंचते है।जिसमें ठंडा पानी गर्म पानी लेमनटी चाय ड्राई फ्रुट केला सेब दर्दनाशक टेबलेट विक्स स्प्रे इत्यादि और भी आवश्यकतानुसार सामग्री आदि से डाक बम कांवर यात्रियों को सेवा प्रदान करते है।
डाक बम सेवा समिति के सदस्यों में परमात्मा साह ,गोपाल शर्मा,अमित कुमार दास,गोपाल साह ,अलोक साह ,देवनारायण सिंह,.उत्तम लाल हरिजन ,हरिश्चंद्र मंडल ,उपेंदर साह,भागीरथ यादव ,बबूल खतवे ,मुकेश महतो,मुनशी राम,अरुण खतवे, धीरज राजभर (ऑपरेटर) एवं शीला सिंह वाहन चालक शामिल थे।