Kishanganj:डीडीसी ने मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया कहा – सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता

Kishanganj:डीडीसी ने मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया कहा – सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता

सुबोध,

किशनगंज ।शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, आईएएस ने छात्र-छात्राओं की पूरे एक घंटे की क्लास ली उन्हें मनोयोग से पढ़ाया। इस अवसर पर एएसडीएम साकेत सुमन सौरभ व कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद मौजूद रहे।
डीडीसी ने बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। बीपीएससी, यूपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किस तरह तैयारी करें, कौन-कौन सी किताबें पढ़ें, योजना बनाकर कैसे पढ़ें आदि जानकारियां दीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्यतया दो वर्षों तक योजना बनाकर अथक परिश्रम करना पड़ता है। छात्र-छात्राओं ने भी कई प्रश्न किए। डीडीसी ने सबके सटीक उत्तर दिए।
एएसडीएम साकेत सुमन सौरभ ने भी अपने अनुभव बांटे और कहा कि निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ यहां के विद्यार्थी उठाएं।
डॉ. सजल प्रसाद ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्प होकर परिश्रम करना होगा।
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक-सह-दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष कुमार साकेत ने पूर्व में डीडीसी व एएसडीएम का स्वागत किया। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष संतोष कुमार व प्राक प्रशिक्षण केन्द्र के शिक्षक इंद्रदेव यादव उपस्थित रहे।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *