Kishanganj: मानव तस्करी और घरेलु हिंसा से जुड़े तीन मामले का निस्पादन

सुबोध,
किशनगंज 24 जुलाई ।राहत संस्था आई पार्ट इण्डिया एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में कोचाधामन थाना में आयोजित सेमिनार में मानव तस्करी और घरेलु हिंसा से जुड़े तीन मामले पर थाना प्रभारी मोहम्मद अहकाम ने सुनवाई की और निस्पादन किया।इस अवसर पर राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना ने कहा कि मानव तस्करी एवं घरेलू हिंसा जैसी बुराई को समुल नष्ट करने के लिए समाज को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समय -समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम करती रहती है।इसके लिए प्रखंड स्तर पर एक परामर्श केन्द्र की आवश्यकता पर भी जोड़ दिया।वही चाइल्ड लाइन समन्यवक सह अधिवक्ता पंकज झा ने पोस्को कानून पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी।इंजीनियर सदाव ने कहा कि शिक्षित समाज में ऐसी बुराई नही के बराबर देखी जाती है।इसलिए समुदायिक स्तर पर जब तक लोग शिक्षित होगें तभी इस बुराई पर विजय प्राप्त हो सकती है।दरोगा अंजनी कुमार ने कहा कि सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर निगरानी रखें।
इस अवसर पर पुलिस कर्मी सहित राहत कर्मियों में कपिल, रवि सहेली,मिनाज,साईस्ता माला,जिला परिषद सदस्य फैजान आलम, अवार्ड
सदस्य मुर्शिद आलम इत्यादि उपस्थिति रहें।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *