Kishanganj:पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पर कुल पांच मेंसे दो मामले का निस्पादन

सुबोध,
किशनगज । किशनगंज जिला मुख्यालय पर संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पर कुल पांच मेंसे दो परिवारिक मामले का निष्पादन सफल हुआ।
मामले में परामर्श केन्द्र के सलाहकार सह राहत आईपार्ट इण्डिया की सचिव डॉ.फरजाना बेगम ने कहा कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के कुल 05 मामले परामर्श केन्द्र पर प्रस्तुत थे। जिसमें से 02 मामले का निस्पादन हुआ ।बाकि मामले को अगली सुनवाई पर रखी गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश के आलोक में कार्यवाही सफल रही।मौके पर महिला थाना अध्यक्ष विनीता कुमारी ने भी कार्यवाही में परामर्श साझा की।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक जिला मुख्यालय में अधीक्षक पुलिस के मार्गदर्शन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में महिलाओं की स्थिति को प्रभावित करने वाली समाजिक मुद्दों पर जागरूक एवं कानूनी सलाह दी जाती है।यह केन्द्र स्थानीय प्रशासन, पुलिस,न्यायालय, नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रकोष्ठों,चिकित्सा एवं मनश्चिकित्सा संस्थाओं, व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, अल्पावास गृहों आदि के सहयोग से यहा भी जिला पुलिस मुख्यालय में संचालित हो रही है।