Kishanganj: जिला कांग्रेस पार्टी ने नौ साल बेमिशाल को लिया निशाने पर

Kishanganj: जिला कांग्रेस पार्टी ने नौ साल बेमिशाल को लिया निशाने पर

सुबोध,
किशनगंज 02 जुलाई।भारतीय कांग्रेस पार्टी के किशनगंज जिला कार्यालय में पार्टी जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिन्टु ने भाजपा के नौ साल बेमिशाल अभियान को निशाने पर लिया और कहा कि हमलोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयीजी के भी कार्यकाल में भाजपा के “साइनिंग इन्डिया” को देश की जनता ने देखा है और परिणाम क्या निकला सबको पता है।उन्होंने कहा ऐसे नारे से कुछ हासिल नही होगी ।आज प्रदेश की जनता के सामने महगाई और बेरोजगारी चुनौती है ।एलपीजी गैस सिलेंडर, दाल आदि के दाम में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। सब्जी के दामों में भी वृद्धि हो गयी। गरीब की थाली से दाल और सब्जी ही गायब है।आने वाले लोकसभा चुनाव में परेशान देश की जनता को मौजूदा केन्द्र की सरकार का विकल्प मिल चुका है।
पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई , घोटाला और बेरोजगारी से लोग परेशान है इन बातों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नौ साल बेमिशाल राग अलाप रहें है।
मौके पर पार्टी नेताओं में प्रमुख युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद आजाद साहिल, भारत जोड़ो जिला संयोजक अबसारूल हुसैन, अरुण कुमार साह, नीरज कुमार, जुल्फिकार अहमद अनसारी, सजल कुमार साहा, तौसीफ अंजार, निशू खान, अमजद अहमद ,महिला अध्यक्षा शाहजहां प्रखंड अध्यक्षा सईदा खातून एवं पार्टी नेत्री इला देवी इत्यादि उपस्थित थे।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *