Kishanganj:जिले के ज्वलंत मुद्दों पर पत्रकारों से डीएम ने किया विचार-विमर्श

सुबोध,
किशनगंज 09 अक्टूबर। नव पदस्थ जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पत्रकारों से एक मुलाकात में जिले के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर जानकारी ली और डीएम ने कहा कि सरकार के लोककल्याणकारी कल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने में आप सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा है। इस मामले में मौके पर ही पत्रकारों ने आश्वस्त किया कि पूर्व में भी हमारा सहयोग रहा है और आगे भी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि है कि किशनगंज प्रेस क्लब अध्यक्ष सुकसागरनाथ सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल नव पदस्थ जिलाधिकारी तुषार सिंगला से मिले और इसी दौरान जिले ज्वलंत विषय पर पत्रकारों से डीएम ने विचार -विमर्श किया।