Kishanganj: डीएम ने अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी का दिया निर्देश

-डीएम ने कहा लक्ष्य अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करें
सुबोध,
किशनगंज 26 जून ।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स और परिवहन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम के द्वारा 2023 -24 में राजस्व संग्रह के लिए एजेंडावार समीक्षा की गई।इस दौरान प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षक को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी करें तथा विभागीय पत्र के आलोक में बालू घाट से खनन समेत अन्य कार्य कराना सुनिश्चित करें। ओवरलोडिंग के विरुद्ध डीएम ने कहा कि वाहनों की जब्ती/शमन की कार्रवाई अवश्य करें। बालू घाट नियमानुसार संचालन हेतु कार्रवाई, खनन राजस्व संग्रहण ,अवैध इट- भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन कार्य विभागीय प्रावधान के अनुसार ही बंद और चालू रहे ,इसे सुनिश्चित करवाएं। जिला खनन कोष (डीएमएफ) से विकासात्मक कार्य हेतु नियमानुसार व्यय करना सुनिश्चित करें।
जिलांतर्गत सभी बालूघाट बंदोबस्त,बालू घाट पर घर्मकांटा उपलब्धता, बालू परिवहन,अवैध उत्खनन,अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन,जांच,अवैध संचालकों पर कार्रवाई ,रॉयल्टी संग्रहण,माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई। वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व संग्रह 914.6 लाख के मुकाबले कार्य विभाग से 343.00 लाख ,अवैध खनन से 169.00 लाख और निलामी से 0.50 लाख मात्र राजस्व वसूली की सूचना दी गई।
डीएम ने निर्देश दिया कि वैद्य तरीके से एवं स-समय रॉयल्टी भुगतान कर रहे हैं, उन्हें किसी तरह का कठिनाई का सामना ना करना पड़े तथा सभी कार्य विभाग को एतद निदेेश दिए गए है।
*जिला परिवहन टास्क फोर्स के कार्यो की समीक्षा के क्रम में* जिला परिवहन पदाधिकारी अभिनय भास्कर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 751.26 लाख के विरुद्ध 458.51लाख की वसूली की गई है। वाहन चालकों से मोटर वाहन एक्ट के विपरित वाहन चालन के विरुद्ध 86 वाहन से ₹ 34,11,200.00 शमन राशि वसूल की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में अधिकाधिक राजस्व संग्रहण हेतु कार्य योजना बताया गया। जिला परिवहन विभाग के कार्यो और उपलब्धि की समीक्षा किया गया,जो संतोषप्रद रहा। जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सघन छापामारी /चेकिंग का निदेश दिया गया।
इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अभिनय भास्कर , प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी साकेत सुमन सौरव, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी यथा खान निरीक्षक एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।