Kishanganj:डीएम ने पूजा पंडाल एवं विधि-व्यवस्था का जगह-जगह किया निरीक्षण

सुबोध,
किशनगंज ।जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा ठाकुरगंज और बहादुरगंज का दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भ्रमण किया गया। डीएम के साथ जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पूजा पंडाल का निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विधि व्यवस्था समेत पूजा पंडालों में नागरिक सुविधा का अवलोकन किया है।
बता दें कि जिलांतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा ,पूजा पंडाल व सजावट और सर्वश्रेष्ठ नागरिक सुविधा व प्रभावी नियंत्रण हेतु डीएम के द्वारा आकर्षक प्रथम तीन स्थान का चयन के लिए समिति का गठन किया गया है।
डीएम तुषार सिंगला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय समिति ने विभिन्न प्रखंड का भ्रमण किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के टीम को जगह -जगह स्थानीय पूजा आयोजकों ने स्वागत किया और पूजा पंडाल के दर्शन में भ्रमण कराया।