Kishanganj: लगातार बारिश से जन -जीवन में कही खुशी तो कही मायुसी

Kishanganj: लगातार बारिश से जन -जीवन में कही खुशी तो कही मायुसी

सुबोध,
किशनगंज 07 जुलाई ।किशनगंज जिला में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जन -जीवन में कही खुशी तो कही मायुसी की स्थिति है। मौसम विभाग के मुताबिक जिला अंतर्गत बीते सप्ताह भर में औसन कुल सात प्रखंडो को मिलाकर बारिश करीब 87 फीसदी हुयी है।
यह बारिश किसानों के हित में है और किसान खुश हैऔर गर्मी से आंशिक राहत ।क्योंकि बारिश से खेतों में जल जमाव धान रोपणी के लिए फायदेंमंद साबित हुआ तथा पाट की फसल को भी लाभ हो रहा है।
वही दुसरी ओर मायूसी का आलम यह है कि शहर में जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव,कही बाढ़ एवं कटाव का डर
लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पुरे जिला में घंटों-घंटों बिजली सप्लाई बंद रहने से उपभोकताओं को परेशान कर रखा है। लगातार बिजली कटौती के कारण मोबाइल नेटवर्क भी बाधित रहता है।पानी सप्लाई भी बाधित रहने से विधुत उपभोकता और अधिक परेशान है। परेशान उपभोकता जब विधुत विभाग को शिकायत करता है तो जवाब मिलता है कही तार गिरा है या कुछ फाल्ट मिल नही रहा है इसलिए ब्रेक डाउन है।मानों कि घर -घर बिजली 24 घंटे में 23 घंटे बिजली के दावें सरकार की है जिसकी धज्जियां उड़ा रही विधुत व्यवस्था। जैसे राज्य की विधुत व्यवस्था कागज की फूल जैसी हो तनिक भी हवा पानी में फुर्रर से उड़ जाती है।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *