Kishanganj:डीएम एवं एसडीओ को दी गई भावभीनी विदाई

Kishanganj:डीएम एवं एसडीओ को दी गई भावभीनी विदाई

सुबोध,
किशनगंज 01अक्टूबर ।निवर्तमान जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री का विदाई – सह – सम्मान समारोह सम्राट अशोक भवन,खगड़ा में गत रविवार देर संध्या संपन्न हुआ। साथ ही उक्त कार्यक्रम में निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता को भी विदाई दी गई। मौके पर अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एसडीपीओ एसडीएम सहित जिला प्रशासन के समस्त पदाधिकारी और प्रखंड और जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार ने वर्तमान डीएम श्रीकांत शास्त्री के कार्यकाल पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय प्रशासनिक रूप से दक्ष एवं दायित्वो के निर्वहन के प्रति पूर्णतः गंभीर थे। वे एक समय के पाबंद व कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के रूप में सदा उनके यादों में रहेंगे। उनकी कार्य करने की शैली हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने अपेक्षा की कि भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन, प्रेम ,सानिध्य एवं सहयोग प्राप्त होता रहेगा। साथ ही उन्होंने निवर्तमान एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके विधि – व्यवस्था संधारण और नियमसंगत कार्य करने की शैली की सराहना की।
विदाई समारोह में प्रखंड, अंचल और अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों समेत कई अभियंता, चिकित्सको,अन्य पदाधिकारियों / वक्ताओं ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। सभी वक्ताओं ने डीएम श्रीकांत शास्त्री के समय के पाबंद होने तथा लोगो से जुड़कर कार्य करने की शैली को अभिव्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य ,दीर्घायु की कामना की।इसी प्रकार निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी के कार्यों को अभिव्यक्त किया।
वर्तमान डीएम और निवर्तमान एसडीओ को भावभीनी विदाई दी गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करते हुए जिले और प्रशासन के लोगो की तारीफ की। कहा कि सबो का हमें सहयोग प्राप्त हुआ है। इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शुक्रिया अदा की और कहा कि मैं क्षेत्र भ्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु प्रयत्नशील रहा। उन्होंने ने जिले को विकास के पथ पर गतिशील रहने के कामना कर विस्तृत रूप से अपने अनुभव को व्यक्त किया।
इसी प्रकार निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने अपने कार्यकाल पर बताया और जिलेवासियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार ने किया। बताते चले कि डीएम श्रीकांत शास्त्री ने 11 मई 2022 को डीएम के पद पर किशनगंज में योगदान किया था।उनके कार्यकाल में जिले में कई यादगार कार्य यथा जिला स्थापना दिवस,भूमि सम्मान,ग्रामीण विकास कार्यों में प्रथम स्थान,राजस्व कार्यों में अभूतपूर्व सुधार,आपूर्ति, सात निश्चय अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम ,ऋण वितरण संपन्न हुए हैं। डीएम श्रीकांत शास्त्री स्थानांतरण उपरांत एडीएम अनुज कुमार को प्रभार सौंपकर डीएम औरंगाबाद के पद पर योगदान करने हेतु प्रस्थान किए। नव पदस्थापित जिलाधिकारी तुषार सिंगला संभवतः 2 अक्टूबर को प्रभार ग्रहण करेंगे।
इसी तरह अमिताभ कुमार गुप्ता मार्च 2022 से किशनगंज अनुमंडल में अनुमंडलाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे। विधि व्यवस्था संधारण समेत राजस्व कार्यों में उत्कृष्ट कार्य किया। नव पदस्थापन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,रक्सौल के पद पर योगदान करने हेतु प्रस्थान करेंगे।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *