Kishanganj :सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित ब्यान पर भड़के सनातनी, स्टेलिन का पुतला किया दहन

Kishanganj :सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित ब्यान पर भड़के सनातनी, स्टेलिन का पुतला किया दहन

सुबोध,

किशनगंज ।भारतीय फिल्म निर्माता, अभिनेता और तामिलनाडु के राजनीतिज्ञ उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित बयान पर देश‌ भर के भड़के सनातनी एवं हिन्दु संगठन के लोग ।
इस निमित उदयनिधी स्टेलिन के विरोध में शहर के गांधी चौक पर आज देर शाम विश् हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल युवाओं ने सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में उदयनिधी स्टेलिन का पुतला दहन किया और जमकर नारे बाजी कर कहा कि इस देश के सनातनियों से स्टेलिन को माफ़ी मांगनी होगी । अन्यथा विरोध जारी रहेगा।
वही भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि सनातन धर्म पर स्पेलिन का ब्यान शर्मनाक है और उनका पुतला दहन कर अगर सनातनी संगठन का आक्रोश व्यक्त करना भी उचित है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों देश के बहुसंख्यकों का विरोध कर तुष्टीकरण की राजनैतिक चमकाने में लगें हैं ।कभी रामायण तो कभी राम का विरोध करते हैं जो देश के बहुसंख्यक समाज को सहन नहीं होगा। अब देश के बहुसंख्यक समाज भी जाग चुके हैं । जातियों के नाम पर हमारे सनातनी समाज को बांट नहीं सकते हैं।
इस अवसर पर विहिप नेता एवं बजरंग दल के सैकड़ों युवा शामिल रहें।
उल्लेखनीय है कि उदयनिधि स्टालिन ने एक सम्मेलन में कहा था कि “इस सम्मेलन का शीर्षक बहुत अच्छा है. आपने ‘सनातन विरोधी सम्मेलन’ के बजाय ‘सनातन उन्मूलन सम्मेलन’ का आयोजन किया है। इसके लिए मेरी बधाई. हमें कुछ चीज़ों को ख़त्म करना होगा।’हम उसका विरोध नहीं कर सकते। हमें मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना वायरस इत्यादि का विरोध नहीं करना चाहिए।”

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *