Kishanganj: अग्निशामक विभाग टीम ने मॉकड्रिल द्वारा अगलगी से बचाव हेतु किया जागरूक

सुबोध,
किशनगंज।शहर के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगन मोतीबाग मेंअगलगी घटना पर बचाव के लिए शिक्षक और छात्रों को अग्निशामक विभाग टीम के द्वारा मॉकड्रिल किया गया और अगलगी के स्थिति में बचाव के लिए खिखाऐ कई तरीके । जैसे गैस सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने के तरीके सहित अन्य आक्समिक घटना पर भी विधिवत् समझाने का प्रयास हुआ ।
वही मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक नागेन्द्र तिवारी द्वारा अग्निशामक विभाग टीम के अधिकारी को अंग वस्त्र भेंट विदाई दी।