Kishanganj:आजादी के 77वां सालगिराह पर सरस्वती विद्यामंदिर में झण्डोतोलन समारोह

सुबोध,
किशनगंज 15 अगस्त।आजादी के 77वां सालगिराह पर सरस्वती विद्यामंदिर में भारत माता के पूजन के साथ राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहरायी गयी।इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि विधान पार्षद एवं मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष डॉ .दिलीप जायसवाल ने भारत माता के पूजनोंपरान्त झण्डोतोलन किया।मौके पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष सह सेवा निवृत प्रो.नंद किशोर पोद्दार , वरिष्ठ अधिवक्ता सह भाजपा नेता शिशिर दास ,आरएसएस के जिला सह संघचालक अमर चंद यादव, विभाग कार्यवाह सुखदेवजी,विभाग प्रचारक अरविन्दजी,विभाग कार्यवाह सह अधिवक्ता सुखदेव दास जिला कार्यवाह देव दास , विचार मंच के सभी प्रमुख प्रतिनिधि , विद्यालय समिति के अधिकारीगण, विद्यालय प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी, विद्या मंदिर के सभी शिक्षक व शिक्षिका एवं शिक्षार्थी सभी छात्र सहित विद्यालय के पूर्व छात्र साईकिल भारत यात्री मेहूल कुमार इत्यादि झण्डोतोलन समारोह के साक्षी बनें।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ दिलीप जायसवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के सफलता के बाद आजादी के 77वां झण्डोतोलन के शुभअवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित अथितियों विद्यालय परिवार एवं भैया -बहनों के अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्यामंदिर राष्ट्र निर्माण के अहम भुमिका में है।यहा भविष्य निर्माण में दिन रात लगें लोगों का भी आभारी हूं।यहा के छात्र शिक्षा, अनुशासन एवं राष्ट्रहित का जज्बा लेकर ही वाहर आते है।यही छात्र भारत के भविष्य होगें।आजादी हमें मिली यानि हमें भारतीयता की पहचान मिली है और इस अवसर पर हमसब मिलकर जगह-जगह भारतीयता के सम्मान में ही तिरंगा फहराते हैं।इस अवसर दिल्ली के लाल किला से देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का देशवासियों के नाम संबोधन से सभी अवगत होंगे।अब नये भारत की पहचान विश्वस्तरीय है और हमारे देश के तिरंगें को एक अलग सम्मान मिला है।
संबोधन पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा अपने सांस्कृतिक परिचय में घोष का प्रदर्शन,छात्रों संबोधन एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों से सम्मानित अथितियों का स्वागत किया गया ।