Kishanganj:मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में तिरंगा संग गुरू -शिष्यों ने ली सेल्फी

Kishanganj:मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में  तिरंगा संग गुरू -शिष्यों ने ली सेल्फी

सुबोध,

किशनगंज ।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सजल प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया।मारवाड़ी कॉलेज के प्रांगण में तिरंगा संग गुरू -शिष्यों ने ली सेल्फी।
सर्वप्रथम डॉ. सजल प्रसाद ने राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताया और ‘हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा’ नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. गुलरेज रोशन रहमान ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इतिहास विभागाध्यक्ष-सह-एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने आरम्भ में कार्यक्रम की रूपरेखा समझाई।

इसके बाद सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर से कॉलेज रोड तक तिरंगा यात्रा निकाली और घर-घर जाकर तिरंगा फहराया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सामाजिक सौहार्द, परस्पर एकता और राष्ट्र के प्रति निष्ठा रखने की अपील की।
इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य छात्र-छात्राएं, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष कुमार साकेत, गणित विभागाध्यक्ष डॉ देवाशीष डांगर, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. क़सीम अख्तर, राजनीति विज्ञान के संतोष कुमार प्रमुखतः उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में गोपाल, नदीम हयात, भुवेश कुमार सिंह, रीना कुमारी, खुशबू यादव आदि की भागीदारी रही।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *