Kishanganj:भारी बारिश से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन हुआ पानी -पानी

Kishanganj:भारी बारिश से  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन हुआ पानी -पानी

सुबोध,
किशनगंज 24 सितम्बर ।बिहार के किशनगंज जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन हुआ पानी -पानी । कहीं सड़कों पर विशालकाय पीपल‌ का पेड़ तो कहीं अन्य पेड लोगों के आशियानें पर गिरकर तहस-नहस कर दिया है जगज्ञ – जगह सड़क पेड़ गिरने के कारण विधुत सेवा पूर्णतः बाधित है।
सदर थाना क्षेत्र चकला पंचायत के फुलवाड़ी रोड बेथल मिशन स्कूल के पास काली मंदिर का एक पुराना पीपल का पेड़ बीती रात करीब 11बजे गिरने बाद विधुत सेवा करीब 15 घंटे से बाधित है । लोगों के घरों में पेय जल सहित घरेलू टंकी के जमा पानी समाप्त हो गया है । जिसके कारण लोगों पेय खरीद कर पीना पड़ रहा । स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि स्नान आदि भी करना मुश्किल हो गया ।बिजली सप्लाई बहाल होगी तभी घरों में मोटर से पानी टंकी में जमा किया जाएगा और नित्य क्रिया से निवृत हो सकूंगा । लोगों ने कहा कि आज रविवार है वर्ना स्कूल या दफ्तर बिना स्नान के ही जाना पड़ता है।
वही शहरी क्षेत्रों में भी बारिश का जल जमाव का पानी लोगों के घरों घुस जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पूरा शहर पानी हो गया हो गया है और सड़कें डूबी हुई । जल निकासी भी नहीं हो पा रहा है।अगर बारिश नहीं रूकी तो जल -जमाव से लोगों को डायरिया, डेंगू आदि जैसे महामारी की संभावना प्रबल हो जाएगी। क्षेत्रीय लोगों ने कहा विधुत विभाग को शिकायतें कर थक चुका हूं ।लगता है कि भारी बारिश के कारण वे लोग भी हाथ खड़े कर दिये।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दवाब के कारण 21 से 23 सितम्बर तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया था। फिर रविवार को भी अगले 24 घंटे के चेतावनी जारी किया है।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *