Kishanganj: इग्नू की मैराथन परीक्षा हुई निर्विघ्न सम्पन्न

Kishanganj: इग्नू की मैराथन परीक्षा हुई निर्विघ्न सम्पन्न

11474 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
37 दिनों तक 62 पालियों में चली परीक्षा
01 जून से 07 जुलाई तक चली परीक्षा
स्नातक व स्नातकोत्तर के कुल 535 कोर्स की हुई परीक्षा
ऑब्ज़र्वर की रही तैनाती व उड़नदस्ता दल ने भी किया निरीक्षण

सुबोध,

किशनगंज । मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र – 86011 में इग्नू की मैराथन परीक्षा शुक्रवार को निर्विघ्न सम्पन्न हुई। विगत 01 जून को परीक्षा शुरू हुई थी जो 07 जुलाई को सम्पन्न हुई।

समन्वयक-सह-केन्द्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि इग्नू की जून 2023 सत्रांत परीक्षा में कुल 11474 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा 37 दिनों तक दोनों पालियों में होती रहीं। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के कुल 535 कोर्स की परीक्षाएं संचालित हुईं।

उन्होंने बताया कि उनके केंद्र में कदाचार मुक्त परीक्षा पूरी कड़ाई से ली गई। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा के दौरान दो पर्यवेक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की थी। दोनों आब्जर्वर बारी-बारी इग्नू परीक्षा का निरीक्षण करते रहे। सहरसा क्षेत्रीय कार्यालय की उड़नदस्ता टीम ने भी यहां आकर परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।

डॉ. प्रसाद ने बताया कि 37 दिनों तक लगातार परीक्षा के सफल संचालन में इग्नू कार्यालय के सहयोगी डॉ. श्रीकांत कर्मकार, राजनन्दन प्रसाद गुप्ता, अर्णव लाहिड़ी, प्रदीप कुमार दास, मुन्ना दास, मो.इमरान, अशोक दास, गोपाल दास ने उल्लेखनीय भूमिका निभायी।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *