Kishanganj:भाजपा के पोल खोल अभियान में जदयू नेताओं ने घर पर काला झंडा लगाया

सुबोध,
किशनगंज 19 सितम्बर । जिला जनता दल युनाइटेड किशनगंज के नेता भाजपा के जाति आधारित गणना के विरोध निति के विरुद्ध सर एवं हाथ के बांह पर काला पट्टी बांधकर मंगलवार को जताया विरोध ।भाजपा के पोल खोल अभियान में जदयू नेता हाथ व माथे पर काला पट्टी तथा घर पर काला झंडा फहराया ।
मौके जिला महासचिव डॉ नजीरूल इस्लाम ने बताया कि पार्टी नेता एवं पार्टी समर्थकों ने अपने -अपने घरों में भी काला झंडा फहराया है और भाजपा का के विरोध निति के विरुद्ध पोल खोल अभियान चला रहें है।इसी निमित आज का कार्यक्रम है।
इस अभियान से पंचायत स्तर पर पार्टी नेताओं भाजपा के खिलाफ अलग-अलग टोली में नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।