Kishanganj:कलवार समाज ने की भगवान बलभद्र एवं सहस्त्र अर्जुन की पूजा

-समाज की एकजुटता पर दिया गया बल
सुबोध,
किशनगंज24 सितम्बर।हर साल की तरह इस साल भी कलवार संवर्गीय सेवा ट्रस्ट की ओर से भगवान बलभद्र एवं सहस्त्र अर्जुन की पूजा रविवार को शहर के केल्टेक्स चौक पुरबपाली रोड स्थित तेरापंथ भवन में किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान बलभद्र एवं सहस्त्र अर्जुन के चरणों में मत्था टेका और सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं दीप प्रज्वलित कर स्वजातीय सम्मेलन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,
समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश भगत, डॉ शिव कुमार, डॉ संजीव चौधरी, डॉ एस एस भारती, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ गजेन्द्र कुमार आदि ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर से कलवार संवर्गीय सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों का विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधानपार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने सभी को बलभद्र एवं सहस्त्र अर्जुन पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कलवार समाज के एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि कलवार समाज आपस में मिलजुल कर व्यापक स्तर पर बढ़िया काम कर रहा है और समाज ने भवन के लिए जमीन खरीदा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से भवन भी जल्द बने इसकी कामना करता हूं। अगले साल बलभद्र पूजा अपने समाज के जमीन पर हो इसके लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। जहां तक बन पड़े भवन निर्माण में सहयोग देकर इस कार्य को पूरा किया जाए। विधानपार्षद डॉ जायसवाल ने कहा कि वे भी हर वक्त समाज के अच्छे कार्यों में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। वहीं शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ शिव कुमार ने अपने संबोधन में विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और कहा की आप समाज के गार्जियन है और आपके देखरेख में समाज आगे बढ़ रहा है और आगे जो भी समाज का लक्ष्य है वह आपके नेतृत्व में पूरा होगा।
कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे अध्यक्ष धन्नजय जायसवाल ने समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों के विस्तार से चर्चा की गई। साथ आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्यों को सभी के सामने रखा। इसके अलावा सभी वक्ताओं ने समाज के एकजुटता पर बल दिया। इस अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के लोगों ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम में किशनगंज के अलावा दालकोला, का नकी, इस्लामपुर आदि जगहों से समाज की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर गौतम भगत, शंकर जायसवाल, पप्पू चौधरी, विजय राज सहित बड़ी संख्या समाज के लोग मौजूद थे।