Kishanganj:मदनलाल ढींगरा बलिदान दिवस पर राष्ट्राभिनंदन सह पौधारोपण

सुबोध,
किशनगंज । टेढ़ागाछ प्रखंड,डाकपोखर, काली मंदिर परिसर में मदनलाल ढींगरा बलिदान दिवस पर राष्ट्राभिनंदन सह पौधारोपण किया गया।
मौके पर संघ जिला कार्यवाह देवदास के मुताबिक इस अवसर पर दर्जनों विभिन्न पौधा लगाया गया।जिसमें आम,वेल,मोहनी,गुलमोहर के वृक्ष लगाऐं गए । इस अवसर पर अरविन्द जी विभाग प्रचारक कटिहार, गोविन्द जी खण्ड व्यवस्था प्रमुख,रवि जी मंडल अध्यक्ष,रुपेश जी,धीर जी,सुर्य जी का भरपूर सहयोग मिला।