Kishanganj: भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर चला सदस्यता अभियान

Kishanganj: भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर चला सदस्यता अभियान

सुबोध
किशनगंज । भारतीय युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर चला सदस्यता अभियान और दर्जनों युवाओं ने क्रांग्रेस पार्टी का दामन थामा साथ ही पार्टी के प्रति अपनी आस्था भी व्यक्त किया।जिले के बहादुरगंज में पार्टी कार्यालय पर पार्टी युवा जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान समारोहपूर्वक चलाया गया और इस समारोह में दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।समारोह का मार्गदर्शन पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु ने किया।
बतादें कि 09 अगस्त ,सन 1960ई. में भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना हुई थी और इस वर्ष जिला युवा कांग्रेस 63 वां स्थापना दिवस मनाया और युवाओं के बीच सदस्यता अभियान चला रही है।
इस अवसर पर किशनगंज सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मंज़र हसनैन,युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, युवा कांग्रेस बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी सद्दाम हुसैन,युवा कांग्रेस बहादुरगंज विधानसभा अध्यक्ष अजहर अंजुम, मो0 नैयर अंजूम, सईद अख्तर, नाहिद आलम, खुर्शीद आलम, मो0 इस्लाम, सरफराज, आसिफ रेजा, मो0 अरशद अली, गुलाम सर्वर एवं मो. शमीम अख्तर मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
कार्यक्रम समापन के बाद बहादुरगंज समुदायिक स्वस्थ केंद्र में बहादुरगंज युवा कांग्रेस कमेटी ने मरीजो के बीच फल वितरण किया।समारोह का संचालन बहादुरगंज युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष वसीम अख्तर सादाब ने किया ।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *