Kishanganj: यूनिवर्सल सिविल कोड को पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन

सुबोध,
किशनगंज 11जुलाई ।विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई किशनगंज के जिला अध्यक्ष हरि किशोर साह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल समाहरणालय पहुंचें और जिलाधिकारी महोदय किशनगंज को ज्ञापन सौपा।जिला पदाधिकारी को दिया आवेदन के मुताबिक सामान आचार संहिता यानि यूनिवर्सल सिविल कोड को पूरे देश में लागू करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर , अधिवक्ता जय किशन प्रसाद कुशवाहा, अधिवक्ता मिथिलेश मिश्रा, लखन पंडित , जिला महामंत्री भाजपा ,श्यामल दास क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बिरंजन जी ,अफजल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।