Kishanganj: विधायक ने जिले में नियमित बिजली बहाल की मांग की

सुबोध,
किशनगंज 15 जुलाई। बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत अनियमित बिजली सप्लाई की गूंज बिहार विधानसभा के मौनसून-सत्र में सुनाई दी।
जानकारी के मुताबिक किशनगंज विधानसभा के विधायक इजहारूल हुसैन ने विधानसभा के मौनसून- सत्र के सदन में अपने क्षेत्र में नियमित बिजली बहाल करने की मांग की।विधायक श्री हुसैन ने कहा कि मुक्षे हर रोज अपने क्षेत्र की जनता सें शिकायत मिलती रहती है।इसलिए सदन में बिजली समस्या के समाधान के लिए मांग करनी पड़ी।