Kishanganj:75 हजार से अधिक लोगो ने ली प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष बाल विवाह में शामिल नही होने की शपथ

सुबोध,
किशनगंज 17 अक्टूबर।नोबेल पुरस्कार से सम्मनित कैलाश सत्यार्थी भाई साहब के आवाह्न पर माननीय जिला पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन जिला पंचायत राज ,जिला शिक्षा, जिला जीविका तथा जिला बाल संरक्षण के सहयोग से 680 स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमे 14 वर्ष से अधिक के लगभग 75 हजार से अधिक महिला,पुरूष, लड़के, लड़कियों ने बाल विवाह में किसी भी तरह शामिल नही होने की शपथ ली, उन्होंने यह भी शपथ ली कि बाल विवाह की जानकारी जाइए ही उन्हें मिलेगी वो उपयुक्त बाल विवाह निषेध पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना जरूर देंगे ।कार्यक्रम में जहाँ 52 विद्यालय, सभी जीविका केंद्र,सभी पंचायत में ग्राम सभा, का आयोजन हुआ वही 40 से अधिक गांव में महिलाओं ने केंडल मार्च कर समाज को सचेत करने का कार्य किया ।इसके अतिरिक्त नगर परिषद, सभी सरकारी कार्यालय, में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम का नेतृत्व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित जन निर्माण केंद्र कर रही थी ।कार्यक्रम में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (जीविका) सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई संस्था के सचिव राकेश कुमार सिंह,विधिक सलाहकार अधिवक्ता पंकज कुमार झा,परियोजना समन्वयक मुजाहिद आलम सहित पूरी टीम सक्रिय रही ।