Kishanganj:लगातार 3 दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के काटे जाएंगे नाम, स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर होगा नामांकन रद्द

Kishanganj:लगातार 3 दिन अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के काटे जाएंगे नाम, स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर होगा नामांकन रद्द

सुबोध,
किशनगंज ।मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में लगातार तीन दिनों तक क्लास में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं से पहले स्पष्टीकरण पूछा जाएगा और यदि जवाब संतोषप्रद नहीं हुआ तो उनका नामांकन महाविद्यलय से काट दिया जाएगा। प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने उक्त आशय का एक नोटिस जारी किया है।

प्रधानाचार्य ने गुरुवार को इस संबंध में बताया कि डॉ. रेखा कुमारी, निदेशक उच्च शिक्षा, बिहार के पत्रांक – 15/एम 1 – 245 / 2023 – 3807, दिनांक 14.10.2023 एवं 18 अक्टूबर, 2023 की संध्या दीपक कुमार सिंह, उप निदेशक, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के आलोक में उक्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों को भी कहा गया है कि अपने-अपने विभाग की कक्षाओं में वैसे नामांकित छात्र-छात्रा, जो लगातार तीन दिनों तक अनुपस्थित हैं, उनसे स्पष्टीकरण पूछें और संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर नाम काटने हेतु उनकी सूची कार्यालय को उपलब्ध करा दें। उसके बाद कार्यालय अग्रेतर कार्रवाई करेगा।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *