Kishanganj: एनजीओ सप्लाई मध्यान भोजन के दाल में मिली छिपकली,बाल-बाल बचें बच्चों की जान

सुबोध,
किशनगंज ।जिला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा दौला पंचायत, प्रखंड किशनगंज में जन चेतना एनजीओ द्वारा सप्लाई की गयी मध्यान भोजन के दाल में मिला छिपकली। बाल-बाल बचें बच्चों की जान।खाना परिवेशन से पहले ही विद्यालय के शिक्षक को दाल में पका हुआ छिपकली दीखा और सारा भोजन फेक दिया गया ।इस बात की जानकारी उक्त विद्यालय प्रभारी अरूण कुमार ने दी । उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को जन चेतना एनजीओ द्वारा सप्लाई की गयी मध्यान भोजन के दाल वाले वर्तन में तैरता हुआ छिपकली देखा गया और उसके बाद एजजीओ को खबर की गयी तो दाल को एक डब्बे में लेकर यह कहा कि यह भोजन जांच मे भेजा जाऐगा।उसके बाद बीआरसी अधिकारी के निर्देश पर सभी विद्यालयों में एनजीओ द्वारा सप्लाई की गई मध्यान भोजन को अभिलम्ब फेक दिया ।अन्यथा दाल में पका हुआ छिपकली से विषाक्त भोजन खाकर बच्चें बीमार भी हो सकते थे।समय रहते ही मध्यान भोजन वाट्सअप ग्रुप में तस्वीर भेजकर सभी विद्यालयों को सूचित कर दिया गया। लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी के द्वारा मंगलवार तक अग्रेतर कोई कार्यवाही नही हुई है सिर्फ बीआरसी अधिकारी के निर्देश पर ही बीते सोमवार को सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन को फेक दिया गया था।आधे से अधिक विद्यालय एनजीओ का सप्लाई भोजन को बीते सोमवार को वापस कर दिया।
वही सदर प्रखंड बेलूआ काशीपुर के उ.म.वि.प्रभारी शहजाद अनवर रजा ने बताया कि यह कोई पहली घटना नही है। इसके पूर्व भी कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है फिर भी एनजीओ पर कोई कार्यवाही नही हुयी है।लगता है कोई बड़ी घटना के बाद ही विभाग संज्ञान लेगें।
इस मामले में एनजीओ संचालक देवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए सीधा आरोप संबंधित विद्यालय के शिक्षकों के मथ्थे ही मढ़ दिया और कहा कि यह कोई घटना वास्तविक नही है यह तो संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों की मिली भगत से रची गयी घटना है।