Kishanganj: बड़े बेआबरू होकर विपक्षी एकता बैठक से वापस लौटे नीतीश कुमार

सुबोध,
किशनगंज ।मुख्य सचेतक बिहार विधान परिषद सह भाजपा सिक्किम प्रभारी डॉ.दिलीप जायसवाल ने शोशल मिडिया पर बायरल एक खबर पर टंच कसा है और लिखा है कि बड़े बेआबरू होकर…..विपक्षी एकता की बैठक से नाराज होकर निकले नीतीश, प्रेस कांफ्रेंस से रहे गायब, मीडिया से बनायी दूरी।विपक्षी एकता की मुहिम में लगता हैं नीतीश कुमार को लगा करारा झटका।
उल्लेखनीय है कि महीने से देश भर में विपक्षी एकता कायम कर नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने का दावा कर रहे नीतीश कुमार को करारा झटका लगा है। खबर ये आ रही है कि विपक्षी एकता की मुहिम में नीतीश कुमार को किनारे लगा दिया गया है। लिहाजा नीतीश कुमार नाराज हैं. बेंगलुरू में आज विपक्षी एकता की बैठक के बाद नीतीश कुमार मुंह फुला कर वापस लौटे हैं।
बेंगलुरू में विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद जब साझा प्रेस कांफ्रेंस हुआ तो नीतीश कुमार उससे गायब रहे। उस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि फ्लाइट का टाइम होने के कारण कुछ नेता पहले निकल गये हैं। लेकिन नीतीश कुमार चार्टर प्लेन से बेंगलुरू गये थे. लिहाजा उनके फ्लाइट की कोई टाइमिंग नहीं थी। लेकिन नीतीश कुमार ने अघोषित तौर पर प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार कर दिया।