Kishanganj: मानव तस्करी और घरेलु हिंसा के मुद्दे पर कार्यशाला हुआ आयोजित

Kishanganj: मानव तस्करी और घरेलु हिंसा के मुद्दे पर कार्यशाला  हुआ आयोजित

सुबोध ,
किशनगंज ।राहत संस्था आई पार्ट इण्डिया एवं पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में ठाकुरगंज थाना में मानव तस्करी और घरेलु हिंसा के मुद्दे पर कार्यशाला आयोजित हुआ ।जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी हिमांशु कुमार ने की।
इस अवसर पर राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना ने कहा कि मानव तस्करी से निजात तभी मिल सकती है जब लोगों में समुदायिक स्तर जागरूकता आएगी।क्योंकि जागरूक समाज के अभिभावक ,बच्चे या बच्चियां बिना जांच पड़ताल के कोई निर्णय नही लेते हैं। अन्यथा किसी के भी बहकावें में आ सकते हैं।वही जागरूक समाज में घरेलू हिंसा भी कम होगी।हमारी संस्था जागरूकता पर ज्यादा जोड़ देती है।उन्होंने साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर संरक्षण समिति बनाने पर जोड़ दिया।साधन सेवी दानिश ने पोस्को कानून पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी।वही थाना प्रभारी हिमाशु कुमार ने पुलिस कर्मियों को ऐसी घटना की आंशका पर भी अभिलम्ब संज्ञान में लेने और सदैव चौकस रहकर अपनी जबावदेही का निर्वहन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा कोई चूक की गुंजाइश न रहें। महिला के अधिकार की भी जानकारी उन्होंने दी।
मौके पर एएसआई सत्रुघन सिन्हा, विजेन्द्र सागर सहित अन्य प्रमुख पुलिस कर्मी इत्यादि उपस्थित रहें।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *