Kishanganj: बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के जन्मदिन पर जगह-जगह वक्षारोपण

सुबोध,
किशनगंज 26 जून । जिले में प्रख्यात उपन्यासकार,कवि एवं गद्यकार सह पत्रकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के जन्मदिन पर जगह-जगह वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर मझिया काली संयुक्त विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवक द्वारा वृक्षारोपन कर बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को याद किया गया।मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किशनगंज जिला कार्यवाह देव दास ने कहा कि 26 जून 1838 ई.में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी का जन्म हुआ था आप प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे ,आपने ही भारत का राष्ट्रगीत वंदेमातरम् गीत की रचना की और भारतीय स्वतंत्रता सग्राम में क्रातिकारियों की प्रेरणा गीत वंदेमातरम् ही बनी थी।उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के द्वारा जगह-जगह दर्जनों पौधे उनके जन्मदिन पर लगाए गये हैं।
इस दौरान प्रमुख अटारु सिंह, गोपाल जी, विक्रम साह जी अन्य स्वयंसेवकों ने भाग लिया।